भारत के सचिन के ओबामा भी मुरीद, दी बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 07:15 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए सुलभता के प्रति समर्पित एक अहम स्वतंत्र सरकारी एजेंसी में भारतीय अमरीकी सचिन देव पवित्रन को पुनर्नियुक्त किया है । व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि सचिन देव को आर्किटेक्चरल एंड ट्रांसपोर्टेशन बैरियर्स कम्प्लायंस बोर्ड के सदस्य के रूप में पुनर्नियुक्त किया जाएगा । इस बोर्ड का गठन 1973 में किया गया था ताकि संघीय आर्थिक मदद वाली सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके ।   
 

आेबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘‘ये समर्पित व्यक्ति अपनी नई भूमिकाओं के लिए अनुभव एवं प्रतिभा की संपत्ति लेकर आए हैं और मुझे गर्व है कि वे इस प्रशासन में अपनी सेवाएं देंगे । मैं आगामी महीनों और वर्षों में उनके साथ काम करने का इच्छुक हूं ।’’ सचिन देव को सबसे पहले 2012 में बोर्ड में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 2015 तक इसके अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं । वह यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी में यूटा असिस्टिव टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में 2011 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News