आेबामा की दलाई लामा के साथ मुलाकात से अमेरिकी वादे का उल्लंघन हुआ: चीन

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 07:06 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा की दलाई लामा के साथ मुलाकात से तिब्बत की आजादी को समर्थन नहीं करने के अमेरिकी वादे का उल्लंघन हुआ है। इसके साथ ही उसने चेतावनी दी कि इससे द्विपक्षीय सहयोग को धक्का लगेगा।  

 
व्हाइट हाउस में आेबामा की दलाई लामा के साथ ‘‘निजी मुलाकात’’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘तिब्बत का मामला चीन का घरेलू मामला है और किसी बाहरी देश को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।’’  
 
लू ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिकी नेता ने किस तरह से दलाई लामा से मुलाकात की है, लेकिन इस मुलाकात से तिब्बत को चीन का हिस्सा मानने, तिब्बत की आजादी का समर्थन नहीं करने और अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करने के अमेरिकी वादे का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि एेसी किसी बैठक से चीन-अमेरिका के परस्पर विश्वास और सहयोग को नुकसान होगा। चीन ने इस मुलाकात को लेकर कल राजनयिक स्तर पर सख्त विरोध दर्ज कराया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News