व्हाइट हाऊस छोड़ने के बाद इस 47 करोड़ के घर में रहेंगे ओबामा !
punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 04:14 PM (IST)
वॉशिंगटन: मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल इस साल खत्म होने वाला है और उनकी जगह नवंबर में कोई नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा । रिटायर होने से पहले ही ओबामा ने अपने अगले सफर की तैयारी शुरू कर दी है । रिटायर होने के बाद व्हाइट हाऊस छोड़ ओबामा वाशिंगटन डी. सी. के उत्तरी -पश्चिमी क्षेत्र कैलोरेमा एरिया में शिफ्ट हो सकते हैं ।
लग्जरी प्रॉपर्टी फर्म बीस्ले रियल इस्टेट के फाउंडर जिम बेल ने वॉशिंगटन बिजनेस जर्नल को बताया कि ओबामा अपनी फैमिली के लिए 5 मिलियन डॉलर से 7 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपए - 47 करोड़ रुपए) रेंज का घर देख सकते हैं । फिलहाल इस क्षेत्र में''10 कैलोरेमे सर्किल'' किराए के लिए खाली है । माना जा रहा है कि ओबामा इस जार्जियन स्टाइल घर में शिफ्ट हो सकते हैं क्योंकि यह घर उनकी छोटी बेटी साशा के स्कूल के नजदीक है। इस एरिया में यू.एस. के कई एक्स प्रेसिडेंट्स रह चुके हैं । वुडरो विल्सन के बाद ओबामा ऐसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं, जो रिटायरमेंट के बाद भी वाशिंगटन में रहेंगे ।
