दर्दनाक हादसा: खून जमा देने वाली ठंड में 5 दिनों तक कार में फंसी रही महिला, बारिश का पानी चाटकर बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क:   वाशिंगटन में एक महिला का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक 68 वर्षीय सेवानिवृत्त नर्स खून जमा देने वाली ठंड में  5 दिनों तक कार में फंसी रही और बारिश का पानी चाटकर अपनी जान बचाई। 
 

रूह कंपा देने वाला मामला वाशिंगटन में ब्लेवेट पास के नजदीक राजमार्ग 97 पर हुआ। जहां इस महिला की कार दो पेड़ों के बीच एक खाई में पलट गई जिससे उसके हाथ और घुटने फ्रैक्चर हो गए। मैकफारलैंड ने कहा कि गाड़ी में उनके पास सेलफोन, जूते और पानी की बोतलें थीं, लेकिन चोटों के कारण उन तक पहुंचने में असमर्थ थीं। महिला ने बताया कि वह पांच दिनों तक अपनी कार में फंसी रही।  उन्होंने कहा, सीट बेल्ट काटने के लिए झुकते समय मैंने अपनी हड्डिया देखीं।

 
मैकफारलैंड ने बताया कि मेरे इतने फ्रेक्चर थे कि सेलफोन पर वह किसी के कॉल का जवाब नहीं दे पा रही थीं। बेटी को फोन कॉल का जवाब नहीं मिला, तो उसने अमांडा मैकफारलैंड ने अगले दिन उनके लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो मैकफारलैंड को ढूंढ निकाला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News