लाडेन के बाद अब उसके बेटे को मारने की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 10:14 AM (IST)

इस्लामाबाद: जब ओसामा बिन लाडेन को साल 2011 में मारा गया था तब वह अपने पीछे 3 बेटे छोड़ गया था। इनमें से एक ने सब कुछ त्याग दिया तो दूसरे की मौत हो गई। तीसरे और सबसे छोटे बेटे ने लाडेन के पदचिन्हों पर चलना शुरू किया। अब 28 साल का हो चुका हमजा लाडेन के बनाए आतंकी संगठन अल कायदा का टॉप नेता है और जल्द ही उसे इस संगठन की आधिकारिक तौर पर कमान मिल सकती है।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो गठबंधन सेना हमजा को ‘मारने या जिंदा पकड़ने’ के एक गुप्त अभियान पर काम कर रही है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया सूत्रों ने बताया है कि जूनियर लाडेन का इसी साल मई में पता लगा और यह भी पुष्टि हो चुकी है कि वह पश्चिमी देशों पर बदला लेने के लिए हमले की तैयारी में है। अब हमजा गठबंधन सेना के 10 हाई वैल्यू टार्गेट्स में से एक है। सेना ने तकरीबन 40 स्पैशल एयर सर्विस सोल्जर्स को सीरिया में हमजा को ढूंढने के लिए एक गुप्त मिशन पर लगाया हुआ है। इस स्पैशल टीम के पास ऐसे हाईटैक स्पाई प्लेन्स और ड्रोन्स हैं जो कि रेडियो कम्युनिकेशन सिग्नल्स भी पकड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News