उत्तरी कैलिफोर्निया में आग का खतरा, 50 हजार लोगों को घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 02:49 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में प्रशासन ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है। हॉलीवुड रिपोर्टर पोर्टल ने शनिवार को सोनोमा के क्षेत्रीय शेरिफ के दफ्तर से हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
PunjabKesari
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हील्सबर्ग तथा विंडसर समुदाय के लोगों को तेज हवाओं के कारण आग के बढ़ने की आशंका को देखते हुए शीर्ष ही अपने घरों को छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने का आदेश दिया गया है। पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र से विस्थापित होने वाले लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या है। आग के कारण कैलिफोर्निया में लाखों लोग अभी भी बिजली के बिना अंधेर में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया के गवर्नर गविन नेवसोम ने शुक्रवार को जंगलों से सटे लॉस एंजिल्स तथा सोनोमा क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा की थी। लॉस एंजिल्स अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक लोगों के घर हैं, जबकि सोनोमा में पांच लाख लोग रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News