दक्षिण कोरियाई समुद्री सीमा में दाखिल हुई उत्तर कोरिया की नौका जब्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 10:52 AM (IST)

 सियोलः दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में दाखिल हुई उत्तर कोरियाई नौका को पकड़ लिया गया और बंदरगाह ले जाया गया। इसमें चालक दल के तीन सदस्य भी थे।

समाचार एजेंसी ‘योन्हप' ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर लकड़ी की एक नौका पूर्वी सागर (जापान सागर) में उत्तरी सीमा रेखा को पार कर गई।

उसने कहा कि चालक दल के सदस्यों और नौका को जांच के लिए दक्षिण कोरियाई सैन्य बंदरगाह ले जाया गया है। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि वे भाग कर आए हैं या अनजाने में यहां पहुंच गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News