जंग की तैयारी में सनकी किंग, उत्तर कोरिया ने युद्धाभ्यास दौरान चलाए नए प्रकार के टैंक

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 11:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन नवनिर्मित युद्धक टैंक के संचालन संबंधी प्रशिक्षण में अपने सैनिकों के साथ शामिल हुए और उन्होंने इन टैंक को ‘‘दुनिया का सबसे शक्तिशाली टैंक करार दिया।'' देश की सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एक खबर में यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया के युद्धक टैंक प्रशिक्षण को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच प्रति वर्ष होने वाले सैन्य अभ्यास के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

 

दोनों देशों के बीच यह सैन्य अभ्यास बृहस्पतिवार देर शाम समाप्त होना है। उत्तर कोरिया का मानना है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का यह अभ्यास उस पर हमला करने की तैयारियों का हिस्सा है। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बुधवार को उत्तर कोरिया ने जो प्रशिक्षण किया उसका मकसद टैंक को संचालित करने वाले कर्मियों की लड़ाकू क्षमताओं का निरीक्षण करना था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नए प्रकार के मुख्य युद्धक टैंक को शामिल किया गया। किम जोंग उन के मुताबिक ये ‘‘ दुनिया का सबसे शक्तिशाली'' टैंक है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News