युद्ध की तैयारी में सनकी किंग ! उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर फिर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 11:25 AM (IST)

 Seoul: उत्तर कोिरया चीन की तरह अपनी उकसावे वाली कार्रवाइयों से बाज नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि सनकी जोर-शोर से युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक दिन पहले ही दुश्मनों के साथ लड़ाई में देश की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से तैयार रखने का संकल्प लिया था। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने कहा कि उसे उत्तर कोरिया की राजधानी से दागी गई मिसाइलों का पता चला जो 360 किलोमीटर की दूरी पर कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र क्षेत्र में जाकर गिरीं।

 

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने अधिकारियों को जहाजों एवं विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया लेकिन तत्काल किसी क्षति की कोई सूचना नहीं है। मिसाइलों ने जितनी दूरी तय की है उससे प्रतीत होता है कि इन्हें दक्षिण कोरिया को निशाना बनाने के इरादे से विकसित किया गया है। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने मिसाइल दागे जाने की निंदा की और उसे उकसावे वाला कृत्य बताया और कहा कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप में शांति को गंभीर खतरा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News