आज से होगी नोबल पुरस्कारों की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 02:03 PM (IST)

स्टॉकहोमः दुनिया के प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को शुरू होगी। स्टॉकहोम के कैरोलिस्का इंस्टीट्यूट में नोबल पुरस्कार समिति इस सीजन की शुरुआत मेडिसिन फील्ड में नोबल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा के साथ करेगी। यह घोषणा स्थानीय समयानुसार सुबर 11.30 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी।

 हर साल की तरह इस साल भी नोबल पुरस्कार जीतने वाले संभावित लोगों के नामों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस रेस में जिन लोगों के नामों को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं उनमें अमरीकी के ऑन्कोलॉजिस्ट डेनिस सेल्मोन का नाम आगे है जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर और ड्रग ट्रीटमेंट हर्सेप्टीन को लेकर नोबल दिया जा सकता है।

वहीं अमरीका के ही जेम्स एलिसन भी इस रेस में हैं जिन्हें कैंसर सेल्स से लड़ने वाली इम्यूनोथैरेपी में शानदार काम के लिए यह पुरस्कार मिल सकता है।वहीं स्वीडन के रेडियो ने संभावना जताई है कि इस बार को नोबल प्राइज हेपेटाइटिस सी के ईलाज पर काम करने वाले राल्फ बार्टनश्लेगर को दिया जा सकता है जो जर्मनी के हैं। इनके साथ में अमरीका के चर्ल्स राइस और मिचेल सोफिया भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News