हांगकांग की आजादी की कोई संभावना नहीं:चीन

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 11:27 AM (IST)

बीजिंग:चीन ने कहा है कि हांगकांग की आजादी की कोई संभावना नहीं है और एक ही देश में दो प्रणालियों के तहत यह पूर्व ब्रिटिश कालोनी चीन के अधीन है।हालांकि कुछ मतभेदों को काफी हद तक सहा जा सकता है।


गौरतलब है कि इस समय हांगकांग में आजादी की मांग को लेकर आंदोलन हो रहे हैं जिससे चीन के नेता चिंतित हैं।इस पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी को चीन ने वर्ष 1997 में नियंत्रण में लिया था और उस समय एक देश दो प्रणाली पर सहमति बनी थी जिसके तहत इसे स्वायत्ता प्रदान की गई थी।

हांगकांग के मामलों से जुडे कार्यालय के प्रभारी वांग गुआंगया ने चीन समर्थक हांगकांग की एक पत्रिका द बाउहिनिया को एक इंटरव्यू में बताया कि इस प्रणाली के तहत हांगकांग के लिए आजादी की कोई संभावना नहीं है और इसकी भी अपनी एक निश्चित सीमा है जिसे छेड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि चीन सरकार हांगकांग को लेकर पूरा धैर्य बरत रही है और जब तक देश के सिद्धांतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है तब तक हर तरह के मतभेदों को सम्मान के साथ बर्दाश्त किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News