व्हाइट हाउस में कोई भी 'ट्रंप' की मानसिक स्थिरता के बारे में सवाल नहीं उठाता : हेली

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 01:19 AM (IST)

वाशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि व्हाइट हाउस में कोई भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्थिरता के बारे में सवाल नहीं उठाता है।   हेली ने कहा, ‘‘मैं व्हाइट हाउस में मौजूद लोगों के बारे में जानती हूं। वे लोग अपने देश से प्यार करते हैं और हमारे राष्ट्रपति की इज्जत करते हैं...राष्ट्रपति की (मानसिक) स्थिरता के बारे में कोई सवाल नहीं उठाता।’’

दरअसल, माइकल वोल्फ की आगामी किताब ‘फायर ऐंड फ्यूरी’ में ट्रंप को राष्ट्रपति का कामकाज संभालने के लिहाज से मानसिक तौर पर अयोग्य बताया गया है। वॉल्फ के मुताबिक, व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के बाद ट्रंप को कामकाज के बारे में बहुत कम पता था। लेखक ने दावा किया कि ट्रंप को सुझाव देना सबसे ज्यादा जटिल था। ट्रंप के राष्ट्रपति के कामकाज का मुख्य मुद्दा यह था कि वे अपनी विशेषज्ञता पर विश्वास करते थे चाहे वह विचार कितना ही अप्रासंगिक या तुच्छ ही क्यों ना हो।

वहीं, मीडिया में एेसी चर्चाएं आने के बाद व्हाइट हाउस ने भी इन खबरों का खंडन किया था।प्रेस सचिव सारा सेंडर्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह अपमानजनक और हास्यास्पद है। अगर वह अस्वस्थ होते तो शायद उस स्थान पर नहीं होते और रिपब्लिकन पार्टी के अब तक के सबसे योग्य उम्मीदवारों के समूहों को पछाड़ नहीं पाते।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News