डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइट क्लब हादसे से मचा कोहराम: मरने वालों की संख्या 184 पहुंची, कई चर्चित हस्तियों की मौत
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 06:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सेंटो डोमिंगो में शनिवार रात हुए भयावह नाइटक्लब हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। यह त्रासदी 7 अप्रैल की रात 'जेट सेट नाइटक्लब' में हुई, जब एक म्यूजिक परफॉर्मेंस के दौरान क्लब की छत अचानक ढह गई। अब तक 54 शवों की पहचान की जा चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं या अस्पतालों में जिंदगी से जूझ रहे हैं।
प्रसिद्ध गायक रबी पेरेज की परफॉर्मेंस के दौरान घटी दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय क्लब में लोकप्रिय सिंगर रबी पेरेज लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। वायरल हो चुके एक वीडियो में देखा गया कि परफॉर्मेंस के दौरान छत से पहले धूल गिरने लगी और कुछ ही सेकंड में पूरी छत भरभरा कर गिर गई। रबी पेरेज, जो डोमिनिकन संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती थे, इस हादसे में मारे गए। उनका शव शुक्रवार सुबह मलबे से बरामद किया गया।
उनके साथ मंच पर परफॉर्म कर रहे सैक्सोफोनिस्ट लुइस सोलिस की भी मौके पर ही मौत हो गई। क्लब में उस वक्त 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें से कई अभी भी लापता हैं।
मशहूर हस्तियां भी बनीं हादसे की शिकार
हादसे में कई जानी-मानी हस्तियों की मौत ने देश को स्तब्ध कर दिया है। इसमें सबसे प्रमुख नाम है:
नेल्सी क्रूज, मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर और सात बार MLB ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन। मलबे में फंसी नेल्सी ने राष्ट्रपति को कॉल कर अपनी स्थिति की जानकारी दी थी। कुछ ही देर बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
ऑक्टेवियो डोटेल, प्रसिद्ध बेसबॉल खिलाड़ी जिन्होंने अपने करियर में न्यू यॉर्क मेट्स, ह्यूस्टन एस्ट्रोस और कई अन्य टीमों के लिए खेला। उन्हें हादसे के तुरंत बाद मलबे से जीवित निकाला गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा, एक और बेसबॉल खिलाड़ी जो डोमिनिकन लीग्स में खासे लोकप्रिय थे, इस दर्दनाक हादसे में मारे गए।
राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी
घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन दल, सिविल डिफेंस, और राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के सैकड़ों कर्मचारी मौके पर जुटे हैं। थर्मल इमेजिंग डिवाइसेज़ और ड्रोन कैमरों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है। सरकार ने पूरे घटनास्थल को ‘आपातकालीन क्षेत्र’ घोषित कर दिया है।
सरकार ने जताया शोक, राष्ट्रीय शोक की घोषणा
डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनेडर ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि हमारे देश की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना पर गहरा आघात है। हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"