नाइजीरिया में पार्लियामेंट पर प्रदर्शनकारियों ने किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 12:55 AM (IST)

अबुजाः नाईजीरिया की राजधानी अबुजा में इस्लामिक मूवमेंट के नेता शेख इब्राहिम अल-ज़कज़ाकी और उनकी पत्नी की रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को पार्लियामेंट पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक सुरक्षा एजेंट से उसका राइफल छीनकर उसे गोली मार दी।
PunjabKesari
सुरक्षा सूत्रों ने बताया प्रदर्शनकारियों ने पार्लियामेंट के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को काबू में कर लिया था। मुख्य द्वार पर प्रदर्शकारियों की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों को चारों ओर से घेर लिया और देखते ही देखते वहां तबाही मचा दी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को पार्लियामेंट के बाहर पर तैनात किया गया। पुलिस की कमान ने अबुजा में इस हिंसक झड़प पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया लेकिन उन्होनें अपने एक बयान में कहा है कि वह शीघ्र ही मीडिया से मुखातिब होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News