मैच देख रहे लोगों के बीच 3 सुसाइड ब्लास्ट, 30 की मौत व 40 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:03 AM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः अफ्रीकी देश नाइजीरिया में रविवार देर रात हुए तीन आत्मघाती हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई व 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए । माना जा रहा है कि इसके पीछे आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ है।

PunjabKesari

हालांकि, अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एसईएमए) के अभियान प्रमुख उस्मान कचल्ला ने सोमवार को बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के कोदुंगा में एक हॉल के बाहर खुद को उड़ा लिया। यहां लोग टीवी पर फुटबाल मैच देखने के लिए जमा हुए थे।

PunjabKesari

पिछले दिनों ऐसे ही एक आतंकी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी। आत्मरक्षा समूह के नेता अली हसन ने बताया कि हॉल के मालिक ने एक आत्मघाती हमलावर को बाहर ही रोक लिया था। दोनों के बीच नोकझोंक हुई और इसके बाद हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। बाद में दो अन्य हमलावरों ने भी विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News