अगले दलाई लामा का चयन चीन से होना चाहिए: अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 06:39 PM (IST)

बीजिंग: चीनी अधिकारियों ने कहा है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का फैसला चीन में ही होना चाहिए इस मामले पर भारत के हस्तक्षेप से द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा। इस संवेदनशील मामले पर पहली बार ​स्थिति स्पष्ट करते हुए वरिष्ठ चीनी अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी की मंजूरी चीन सरकार द्वारा की जानी चाहिए और ये चयन 2000 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक प्रकृया के आधार पर देश के भीतर होना चाहिए। 

तिब्बत में उपमंत्री  की रैंक के एक अधिकारी वांग नेंग शेंग ने लहासा में कुछ भारतीय पत्रकारों को बताया कि दलाई लामा का अवतार एक ऐतिहासिक, धार्मिक और राजनैतिक मामला है। ये एक स्थापित ऐतिहासिक संस्था है और दलाई लामा के अवतार के लिए औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। दलाई लामा को इस समय 84 वर्ष हो गए हैं। और पिछले कुछ वर्ष से उनके उत्तराधिकारी के चयन पर चर्चा चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News