न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने रद्द की अर्जेंटीना यात्रा

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 11:24 AM (IST)

 वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में भूकंप के बाद उपजी स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री जॉन की ने अपनी अर्जेंटीना की यात्रा रद्द कर दी है।जॉन की मंगलवार को अर्जेंटीना जाने वाले थे। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के साथ व्यापार, आर्थिक एवं राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करने वाले थे।

यदि देश में परिस्थितियां ठीक रहती हैं तो वह 19-20 नवंबर को एशिया पैसिफिक इकॉनोमिक कॉरपोरेशन (एपेक) इकोनॉमिक लीडर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे।अमरीकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, क्राइस्टचर्च से लगभग 93 किलोमीटर पूर्वोत्तर में केकोरा के पास  आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गई। गौरतलब है कि भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई। भूकंप के बाद बड़ी संख्या में झटके महसूस किए गए। जॉन की ने अपने बयान में कहा, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।  भूकंप से हुए नुकसान के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News