नई चुनौतियों से निपटने के लिए शांति रक्षकों को अख्तियार करने होंगे नए तरीके : सैयद अकबरद्दीन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2016 - 03:28 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:संयुक्त राष्ट्र में शांति रक्षण क्षेत्र में अंतर-जातीय संघर्षों से लेकर आतंकवाद से जुड़े हमलों जैसी कई चुनौतियों को देखते हुए भारत ने कहा है कि इन मुद्दों को सुलझाने के लिए सभी शांति रक्षकों को नए तरीके अख्तियार करने की जरूरत है । शांति अभियानों के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष समिति की वार्षिक बहस के उद्घाटन सत्र में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरद्दीन ने कहा ‘‘सभी शांति रक्षक मिशनों को उन वास्तविकताओं के अनुरूप बनने की आवश्यकता है जिसका हम सामना करते हैं ।

इन मुद्दों से निपटने के लिए शांति रक्षकों को वास्तव में नए उपकरणों का इस्तेमाल करने की जरूरत है ।’’उन्होंने कहा ‘‘भारत शांति स्थापना से जुड़ी गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है ।’’अकबरद्दीन ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के 48 शांति रक्षण अभियानों में हिस्सा लिया है और अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम किया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News