‘इतने डरे लोग कभी नहीं देखे…’ ट्रंप ने जिनपिंग के अधिकारियों पर कसा तंज, मिमिक्री भी की ! हंसी के छूटे फव्वारे
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 04:38 PM (IST)
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई अपनी मुलाकात की यादें साझा करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया। ट्रंप ने न सिर्फ उस पल को याद किया बल्कि जिनपिंग और उनकी टीम की मिमिक्री (नकल) भी की, जिससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति जिनपिंग के दोनों ओर छह-छह लोग खड़े थे, सभी एकदम टाइट और सावधान की मुद्रा में। मैंने उनसे पूछा- क्या आप मुझसे बातें भी करेंगे? लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया, क्योंकि शी जिनपिंग ने उन्हें जवाब देने का मौका ही नहीं दिया।”
Trump: "I want my cabinet to behave like [Xi Jinping's staff]. I'm demanding that....I've never seen men so scared in their lives...JD doesn't behave like that. JD butts into conversations." pic.twitter.com/CKoxloczg4
— The Bulwark (@BulwarkOnline) November 5, 2025
ट्रंप ने यह घटना मलेशिया में हुई एक नाश्ते की बैठक की बताते हुए कहा कि जिनपिंग की टीम के सदस्य इतने तनाव में थे कि उनके चेहरे “पत्थर जैसे सख्त” लग रहे थे। उन्होंने मजाक में कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा कैबिनेट भी जिनपिंग की टीम जैसा अनुशासन दिखाए।” इस दौरान ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस की ओर मुड़ते हुए मजाक में कहा “जेडी, तुम ऐसा व्यवहार क्यों नहीं करते? तुम्हें कुछ दिनों के लिए वैसे ही रहना चाहिए जैसे जिनपिंग की टीम रहती है।” ट्रंप के इस मजाक पर सभी हंस पड़े। ट्रंप ने आगे कहा, “राष्ट्रपति शी एक बेहद सख्त और चतुर व्यक्ति हैं। मैंने अपने जीवन में इतने डरे हुए लोग कभी नहीं देखे।”
यह हल्का-फुल्का पल उस समय आया जब अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंधों और निर्यात प्रतिबंधों पर गंभीर चर्चा चल रही थी। यह मुलाकात एपीईसी शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुई थी। हाल ही में व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की 42 तस्वीरें (38 रंगीन, 4 ब्लैक एंड व्हाइट) जारी कीं, जिन्हें देखकर चीन में हलचल मच गई। कई रिपोर्टों के अनुसार, इन तस्वीरों को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स डौयिन और श्याओहोंगशु पर सेंसर या ब्लॉक कर दिया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि शी जिनपिंग को आमतौर पर एक गंभीर और अनुशासित नेता के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन व्हाइट हाउस द्वारा जारी इन तस्वीरों में उनका एक थोड़ा सहज और मुस्कुराता चेहरा दिखाई देता है, जो चीन की छवि से अलग है।
