नेतन्याहू की पत्नी पर फर्जीवाड़े का आरोप, पुलिस ने की जांच

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 11:07 AM (IST)

यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा को पुलिस की एक लंबी जांच के बाद फर्जीवाड़े और विश्वासघात के मामलों में वीरवार को आरोपित किया गया। न्याय मंत्रालय ने कहा है कि उन्होंने घरेलू खर्चों में फर्जीवाड़ा किया। यरुशलम जिला अभियोजक ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री की पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। पिछले साल घोषणा किए गए आरोपों में कहा गया था कि नेतन्याहू की पत्नी और एक सहयोगी ने यह गलत जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में कोई रसोइया नहीं है और उन्होंने सरकारी खर्च पर बाहर से केटरर (खान-पान सेवा प्रदाता) मंगाने का आदेश दिया।

न्याय मंत्रालय ने कहा कि इस पर 97,000 डॉलर से अधिक की लागत आई। हालांकि, उन्होंने कोई गलत काम करने की बात से इनकार किया। उनके पति पर भी भ्रष्टाचार के संदेह को लेकर जांच चल रही है। एक मामले में नेतन्याहू और उनके परिवार के सदस्यों पर वित्तीय या निजी फायदों के एवज में लग्जरी सिगार , शैंपेन और जेवरात लेने का संदेह है। वहीं, एक अन्य मामले में जांचकर्ताओं को संदेह है कि प्रधानमंत्री एक शीर्ष इजराइली अखबार से अधिक कवरेज की मांग करते हुए एक समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News