इजरायल की राजनीति में बड़ा भूचालः PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री गैलेंट को अचानक बर्खास्त कर काट्ज को सौंपी कमान, देश में मच गया बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 12:22 PM (IST)

International Desk: इजरायल (Isreal) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने मंगलवार की रात एक चौंकाने वाली घोषणा की, जिसमें उन्होंने देश के प्रमुख रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ( Defense Minister Yoav Gallant) को बर्खास्त करने का निर्णय लिया। यह कदम गाजा में जारी युद्ध के संदर्भ में उठाया गया है, जहां नेतन्याहू और गैलेंट के बीच कई बार मतभेद सामने आए थे। नेतन्याहू ने कहा कि गैलींट पर उनके भरोसे में कमी आई है, और इस संदर्भ में उन्होंने रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा, "पिछले कुछ महीनों में मेरा भरोसा समाप्त हो गया है। इसके मद्देनजर, मैंने आज उनकी बर्खास्तगी का निर्णय लिया।" नेतन्याहू के इस फैसले के बाद पूरे देश में बवाल मच गया और लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। 

PunjabKesari

इस बदलाव के साथ, इजराइल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज ( Foreign Minister Israel Katz) को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया जाएगा। साथ ही, कैट्ज की जगह गिदोन सा’र को विदेश मंत्री बनाया जाएगा। गैलेंट की बर्खास्तगी से पहले, नेतन्याहू ने पिछले साल मार्च में उन्हें हटाने का प्रयास किया था, जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किए गए थे। मंगलवार रात की घोषणा में, नेतन्याहू ने कहा कि "इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा सर्वोच्च कर्तव्य देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। युद्ध के दौरान, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास होना आवश्यक है।" 

PunjabKesari

गैलेंट ने अपने बर्खास्त होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमेशा उनके जीवन का मिशन रहेगा। नेतन्याहू ने आगे कहा, "हाल के महीनों में, मेरे और रक्षा मंत्री के बीच विश्वास में कमी आई है। हमारे बीच संरक्षण के अभियान के प्रबंधन को लेकर गंभीर मतभेद उभरे हैं। मैंने कई बार इन मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वे और भी बढ़ते गए। इन मुद्दों का सार्वजनिक होना अस्वीकार्य था, और यह हमारे दुश्मनों के लिए स्थिति का लाभ उठाने का अवसर बन गया।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News