नेतन्याहू और पुतिन बुधवार को करेंगे क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 05:38 AM (IST)

येरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। नेतन्याहू ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।

इजरायल ईरान परमाणु समझौते को लेकर पश्चिमी देशों के बीच लॉबिंग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2015 में हुए परमाणु समझौते के हस्ताक्षरकर्ता देशों को समझौते की खामियों को ठीक करने के लिए 12 मई की समय सीमा दी है अन्यथा वह ईरान को प्रदान की जाने वाली पाबंदियों की राहत को रोक देंगे। इसके अलावा इजरायल सीरिया में ईरानी सेना की मौजूदगी को लेकर भी चिंता में है। 

इजरायल ने सीरिया में ईरानी सेना के ठिकानों पर हमले भी किए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News