नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव तीसरी बार स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 06:19 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल सरकार ने आज तीसरी बार स्थानीय निकाय चुनावों का दूसरा चरण स्थगित कर दिया। सरकार ने यह फैसला चुनावों की तारीखें रमजान से टकराने को लेकर मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता के बाद किया। कैबिनेट बैठक में आज औपचारिक रूप से फैसला किया गया कि स्थानीय निकाय चुनावों का दूसरा चरण 28 जून को आयोजित हो।


कैबिनेट बैठक में यह फैसला कल चुनाव आयेाग के साथ सलाह मशविरा के बाद किया गया। सरकार ने यह फैसला लेते हुए कहा कि चुनाव की पूर्व घोषित तारीख 23 जून मुस्लिम समुदाय के रमजान से टकरा रही है। इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि वह 14 जून के बजाय 23 जून को स्थानीय चुनाव के दूसरे चरण का आयोजन करेगी। एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कल कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात करके उनका ध्यान रमजान की आेर दिलाया था और कहा था कि अगर 23 जून को चुनाव होता है तो उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News