नेपाल ने ब्रिटेन सैनिकों पर जीत की 250वीं वर्षगांठ मनाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 11:46 AM (IST)

काठमांडो: नेपाल ने 1768 की एंगलो-गोरखा लड़ाई के दौरान एचई ब्रिटिश सेना पर अपनी जीत की 250वीं वर्षगांठ मनाई। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने इस मौके पर नेपाल सेना द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में नेपाली ध्वज लहराया।

नेपाली गोरखा बटालियन ने 1768 के एंगलो गोरखा युद्ध के दौरान ब्रिटिश कप्तान किनलोक की अगुवाई वाली सेना को धूल चटाई थी। भंडारी ने कहा, ‘‘गोरखा सैनिकों ने उस समय ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई में नेपाली लोगों को गौरवान्वित किया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News