PM का बड़ा ऐलान, चुनाव के लिए वोटर्स की घटाई उम्र, अब इतने साल के युवा भी वोट डाल सकेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 5 मार्च को होने वाले जनरल चुनाव के लिए वोटर्स की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने की घोषणा की है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कदम Gen-Z आंदोलन के बाद युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को मतदान में शामिल करने के लिए जरूरी था। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सभी नेपाली नागरिकों से आगामी प्रतिनिधि सभा के चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और योग्य जनप्रतिनिधियों का चयन करने का आह्वान किया।

कानून में संशोधन की प्रक्रिया

पीएम ने मौजूदा चुनाव कानून में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन किया। इसके तहत विदेशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को भी वोटिंग का अधिकार मिलेगा। विदेशों में रह रहे नेपाली अब अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

Gen-Z आंदोलन के दौरान नेताओं के घर में मिली धनराशि की जांच के लिए डिपार्टमेंट ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग इंवेस्टिगेशन को आदेश दिए गए हैं।

वोटर्स सूची में नाम जोड़ने की समयसीमा बढ़ी

Gen-Z समूह की मांग पर वोटर्स सूची में नाम जोड़ने की समयसीमा को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान की उम्र 16 वर्ष की गई है।

प्रधानमंत्री के संबोधन के तुरंत बाद नेपाल निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया। आयोग ने कहा कि अब 16 साल के युवा अपने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता पंजीकरण करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News