जेन Z बनाम पुरानी राजनीति: नेपाल चुनाव में पीढ़ियों की टक्कर, गगन थापा और ‘बालेन’ ओली के लिए बने कड़ी चुनौती
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 11:47 AM (IST)
Kathmandu: नेपाल में कड़ाके की ठंड के बीच चुनावी राजनीति पूरी तरह गर्मा गई है। पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले तीन प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। देश के सबसे बड़े वामपंथी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) ने 74 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नेपाल के सबसे पुराने दल नेपाली कांग्रेस और नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने 50 वर्ष से कम उम्र के युवा नेताओं को आगे किया है।
नेपाली कांग्रेस ने 49 वर्षीय गगन थापा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। हाल ही में पार्टी अध्यक्ष बने थापा को जेन Z युवाओं का प्रतिनिधि माना जा रहा है। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले गुट ने निर्वाचन आयोग द्वारा थापा गुट को दी गई मान्यता को अदालत में चुनौती दी है। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एक और बड़ा नाम उभरा है 35 वर्षीय बालेन्द्र शाह उर्फ ‘बालेन’। काठमांडू के पूर्व मेयर बालेन, जो इंजीनियर और रैपर से नेता बने, अपनी लोकप्रियता के दम पर अब राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने नामांकन दाखिल करने के लिए मेयर पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
सबसे दिलचस्प मुकाबला झापा-5 सीट पर देखने को मिलेगा, जहां आधी उम्र के बालेन का सामना पांच दशक से सक्रिय राजनीति कर रहे ओली से होगा। ओली इस सीट से छह बार सांसद रह चुके हैं और पिछला चुनाव उन्होंने भारी अंतर से जीता था।विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव केवल सत्ता की नहीं, बल्कि पुरानी राजनीति और नई पीढ़ी की सोच के बीच निर्णायक संघर्ष बन चुका है। जेन Z युवा, पिछली हिंसक घटनाओं और सख्त शासन शैली को लेकर ओली से नाराज़ बताए जा रहे हैं।राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यदि युवा उम्मीदवारों की लोकप्रियता वोट में बदली, तो नेपाल की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव संभव है।
