नेपाल ने संदिग्ध गतिविधियों के लिए 41 चीनी पर्यटकों को किया निर्वासित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 05:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल ने अपने दोस्त देश चीन के 41 पर्यटकों को निर्वासित कर दिया है। हालाँकि नेपाल आय के लिए पर्यटन पर निर्भर है लेकिन नेपाली सरकार ने 41 अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के लिए निर्वासित कर किया है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार ये चीनी नागरिक पर्यटक वीजा पर नेपाल आए थे ।

 

उनकी गलती के लिए, उन्हें एक साल के लिए नेपाल में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आव्रजन विभाग के महानिदेशक रमेश कुमार केसी ने कहा है कि नेपाल में रहने के दौरान उनकी संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद उन्हें हटा दिया गया है। हालांकि मेहमानों को सामान्य रूप से वापस भेजना अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून के लिए यह अनिवार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News