नेपाल आर्मी चीफ थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे, PM ओली ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल के आर्मी चीफ अशोक राज थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे। वहीं, नेपाल में हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है। इसके तुरंत बाद खबर आई कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, ये खबर सही नहीं थी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है

कौन हैं जनरल अशोक राज सिग्देल?

जनरल अशोक राज सिग्देल का जन्म 1 फरवरी 1967 को नेपाल के रुपनदेही जिले में हुआ। मौजूदा समय में वे नेपाल आर्मी के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) हैं। 9 सितंबर 2024 को उन्‍होंने कार्यभार संभाला था, लेकिन आर्मी में उनके सफर की शुरुआत 1987 में हुई, जब वे नेपाल आर्मी में कमीशन हुए। लगभग चार दशक लंबे सैन्य करियर में उन्होंने छोटे-से-छोटे और बड़े-से-बड़े स्तर पर नेतृत्व किया है। उन पर नेपाल के लोगों का काफी भरोसा है।

पूर्व PM झालानाथ की पत्नी की मौत

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ के घर में आग लगा दी थी। अब नेपाली मीडिया के हवाले से इस तरह के खबरें सामने आ रही हैं कि आगजनी में झालानाथ की  पत्नी राजलक्ष्मी की मौत हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News