नेपाल और बिहार में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 01:46 AM (IST)

काठमांडो: नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में आज रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र काठमांडो के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था।  

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काठमांडो में 15 लोग उस समय घायल हुए जब भूकंप का झटका आने पर लोग अपने घरों से भागने लगे। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भूकंप का झटका पश्चिमी नेपाल के पर्यटक स्थल और काठमांडो के दक्षिण पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर पोखरा में भी आया। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले में रहा जो तिबत की सीमा के पास है।  नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भयानक भूकंप आने के बाद देश में अब तक चार या इससे अधिक तीव्रता के 428 और झटके महसूस किये गये हैं। इसके साथ बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News