शरीफ लंदन रवाना, पाक वापसी को लेकर अटकलें तेज

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 09:51 AM (IST)

लाहौरः भ्रष्टाचार के मुकद्दमों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ  के वापस लंदन  जाने पर अटकलों का दौर तेज हो गया है। शरीफ अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी कुलसुम को देखने के लिए बेटी मरियम के साथ बुधवार को लंदन रवाना हुए।  शरीफ की इस लंदन यात्रा को लेकर  कयास लगाए जा रहे हैं कि भ्रष्टाचार के मामलों में सजा सुनाए जाने की संभावनाओं के चलते शायद वह वापस नहीं लौटेंगे। शरीफ परिवार के प्रवक्ता ने भी उनकी वापसी को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

शरीफ को 21 अप्रैल को लाहौर में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के संयुक्त जांच दल के सामने पेश होना था। लेकिन इस आकस्मिक यात्रा की वजह से संभावना जताई जा रही है कि वह पेशी से नदारद रह सकते हैं। रायविंड के जटी उमरा स्थित अपने घर तक अवैध रूप से एक सड़क बनवाने के लिए पद का दुरुपयोग करने के मामले में एनएबी ने उन्हें तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य ठहराए गए शरीफ को इसके बाद 23 अप्रैल को भी भ्रष्टाचार के एक मामले में जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश होना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News