नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 12:18 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। उन्हें 3 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में 19 अक्तूबर को आरोप तय किए थे। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने शरीफ, उनके परिवार के सदस्यों और वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए थे।

बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने अपदस्थ  शरीफ सहित उनके दोनों बेटों हसन नवाज और हुसैन नवाज को भ्रष्टाचार में लिप्त पाया।  पेशी के लिए कोर्ट की ओर से दोनों को कई बार सम्मन भी भेजा जा चुका था  लेकिन, दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News