पाक में नए विदेश सचिव की नियुक्ति पर विचार विमर्श

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 03:43 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारी गोलबंदी के बीच नए विदेश सचिव की नियुक्ति के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है।मौजूदा विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत का पद संभालने के लिए अमरीका रवाना हो चुके हैं।

समाचारपत्र डॉन ने लिखा है,‘‘विदेश सचिव पद के लिए गहन प्रक्रिया शुरू हो गई है क्योंकि अंतिम फैसले की घड़ी नजदीक आती जा रही है।’’चौधरी अमरीका में निवर्तमान पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी की जगह लेंगे।शरीफ के पास चार संभावित उम्मीदवार हैं जिनमें से किसी एक को उन्हें विदेश सचिव पद के लिए चुनना है।इनमें भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित,फ्रांस में पूर्व पाकिस्तानी राजदूत गालिब इकबाल,ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद इब्न ए अब्बास और संयुक्त राष्ट्र के लिए जिनीवा में स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जांजुआ शामिल हैं।

शरीफ ने हालांकि अभी तक अपनी भावी पसंद के बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं लेकिन विभिन्न सूत्रों का कहना है कि जांजुआ उनकी पहली पसंद हो सकती हैं।शरीफ का दो तिहाई कार्यकाल बीत चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक किसी को पूर्णकालिक विदेश मंत्री नहीं बनाया है और एक सलाहकार तथा विशेष सहायक के साथ वे विदेश विभाग चला रहे हैं ।सामान्य हालात में वरिष्ठता और योग्यता विदेश सचिव की नियुक्ति का पैमाना होती है लेकिन शरीफ जिस किसी को भी चुनेंगे उसमें वह अपनी निजी सहजता और उम्मीदवारों के बारे में मिलने वाली सिफारिश को प्रमुखता दे सकते हैं।पूर्व में एक इस पहलू पर भी विचार किया जाता रहा है कि भावी विदेश सचिव बीजिंग,वाशिंगटन या नई दिल्ली में राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे चुका हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News