UAE में भी नवरात्रि की मची धूम, मॉल में गरबा देख खुशी से झूम उठे लोग (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 05:18 PM (IST)

दुबईः भारत में सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं। नवरात्रि  पूजा व इस उत्सव दौरान किए जाने वाले खास नृत्य गरबा की देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब धूम मची हुई है। इस बार अरब देश UAE का लुलु हाइपरमार्केट  भी नवरात्रि उत्सव के रंग में नजर आया । यहां अचानक से जब कलाकारों ने गरबा शुरू किया तो मॉल में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। यही नहीं मॉल में शॉपिंग कर रहे लोग सबकुछ भूल कर खुद भी गरबा कलाकारों के साथ नाचने लगे। कुछ ही देर में UAE के इस प्रसिद्ध मॉल में नवरात्रि उत्सव का माहौल बन गया।

PunjabKesari

मॉल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जहां कुछ लोग जहां खुशी से झूमते दिखे वहीं कुछ लोग भारत के इस प्रसिद्ध नृत्य का आनंद लेते व वीडियो बनाते नजर आए। बता दें कि भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। देश के कई हिस्सों में नवरात्रि को मनाने का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है।  नौ दिनों तक मंदिरों में मां देवी के पूजन की धूम रहेगी। इस दौरान लोग देवी मां को खुश करने के लिए 9 दिनों का उपवास रखते हैं।  भक्ति में सराबोर करने वाले इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News