नेपाल में नेशनल असेंबली चुनाव सम्पन्न, 99 प्रतिशत से अधिक मतदान

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 12:21 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए चुनाव बुधवार को सभी छह प्रांतों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान 99 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।  2015 में नया संविधान लागू होने के बाद पहली बार नए संविधान के तहत नेशनल असेंबली के लिए चुनाव हुआ।

मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम तीन बजे समाप्त हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए आए। चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार 99.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रवक्ता ने बताया कि छह प्रांतों में कुल मिलाकर 1677 मतदाता थे और दक्षिणी नेपाल में स्थित प्रांत छह में सभी उम्मीदवार निॢवरोध निर्वाचित हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News