ब्रह्मांड की सबसे ठंडी प्रयोगशाला बनाएगा नासा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 01:19 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आई.एस.एस.) में ब्रह्मांड की सबसे ठंडी प्रयोगशाला बनाने की तैयारी में है। इसके लिए एजैंसी वहां एक विशेष बक्सा भेजेगी। इस प्रयोगशाला की मदद से गुरुत्वाकर्षण और डार्क मैटर को समझने की दिशा में बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। नासा ने बताया कि इस बक्से के अंदर लेजर, निर्वात और एक इलैक्ट्रोमैग्नेट होगा। इस इलैक्ट्रोमैग्नेट की मदद से गैस परमाणुओं की ऊर्जा को तब तक सोखा जाएगा, जब तक कि वे पूरी तरह ठहर नहीं जाते।

इसे को कोल्ड एटम लैबोरेटरी नाम दिया गया है। नासा की योजना इसे अगस्त में आइएसएस भेजने की है। यह बक्सा अंतरिक्ष से 10 करोड़ गुना अधिक ठंडा होगा।परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक रॉबर्ट थॉम्पसन ने कहा, "इन ठंडे परमाणुओं पर अध्ययन के जरिये गुरुत्वाकर्षण और डार्क एनर्जी को लेकर हमारी समझ को नया आयाम मिल सकेगा।" उन्होंने बताया कि इस तापमान पर आने के बाद पदार्थ कणों की बजाय तरंगों की तरह व्यवहार करने लगता है। क्वांटम भौतिकी के नियम इसी सिद्धांत पर आधारित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News