शुक्र ग्रह के करीब से गुजरा सूर्य का अध्ययन करने गया पार्कर सौर यान

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 02:07 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का सौर यान ‘पार्कर’ सफलतापूर्वक शुक्र ग्रह के काफी नजदीक से गुजरा। यह यान सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने के लिए भेजा गया है।  इस दौरान यह शुक्र से 2,415 किलोमीटर की दूरी पर था। पार्कर अपनी तरह का पहला अभियान है। सात साल लंबे अभियान पर इसे गत 12 अगस्त को लांच किया गया था।
PunjabKesari
सात लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा यह यान अपने अभियान के दौरान सूर्य के काफी करीब तक जाएगा। इस दौरान यह सूर्य के बाहरी वातावरण और अंतरिक्ष के मौसम पर उसके प्रभाव का पता लगाएगा। इस अभियान से मिली जानकारियों का इस्तेमाल अंतरिक्ष की मौसम संबंधी उन गतिविधियों के पूर्वानुमान में किया जाएगा, जो सेटेलाइट और अंतरिक्ष यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं और रेडियो संचार में बाधा का कारण बनती हैं।
PunjabKesari
शुक्र के नजदीक से गुजरते हुए पार्कर ने पहली बार किसी ग्रह के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में प्रवेश किया। किसी भी ग्रह के गुरुत्वीय क्षेत्र में प्रवेश करने से यान की गति बढ़ जाती है। पार्कर द्वारा इस दौरान जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News