नासा के मास्टकैम में कैद हुई एेसी तस्वीर

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 06:00 PM (IST)

वाशिंगटन:नासा के मंगल क्यूरियोसिटी अंतरिक्षयान ने लाल ग्रह के पर्वतीय क्षेत्र को करीब से कैद किया है जिसके अगले हिस्से में बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं।अंतरिक्षयान के मास्ट कैमरा(मास्टकैम)से ली गई तस्वीर में माउंट शार्प के निकट बैंगनी रंग की चट्टानें नजर आ रही हैं।


दृश्य में ऊंची परत समेत मध्य दूरी भी नजर आ रही है,जहां भविष्य में मिशन को पहुंचना है।नासा ने बताया कि पर्वतों के रंग में अंतर माउंट शार्प की संरचना संबंधी विविधता की तरफ इशारा करता है।अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अन्य पर्वतों के आगे के हिस्से का रंग बैंगनी पाया गया वहीं क्यूरियोसिटी के रासायनिक और खनिज उपकरण ने हेमाटाइट का पता लगाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News