नासा के 2 फ्लाइट इंजीनियरों ने 6 घंटे में पूरा किया स्पेसवॉक

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 04:07 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका की अंतरिक्ष एजैंसी नासा के 2 फ्लाइट इंजीनियरों ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से बाहर इस साल का पांचवां स्पेसवॉक पूरा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नासा के हवाले से बताया कि ड्रयू फ्यूस्टेल और रिकी ऑर्नोल्ड ने अमरीकी पूर्वी समयानुसार रात 2 बजकर 10 मिनट पर अपना स्पेसवॉक पूरा किया, जो 6 घंटे और 31 मिनट में पूरा हुआ। 

दोनों ऐस्ट्रोनॉट्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलकर मुरम्मत और अपग्रेडेशन का काम पूरा किया। इस दौरान स्टेशन के कूलिंग सिस्टम हार्डवेयर को अपग्रेड किया गया और नए संचार उपकरण लगाए गए। नासा ने इस स्पेसवॉक का लाइव टेलिकॉस्ट भी किया। 

बता दें कि ISS पर 1998 से लेकर अब तक यह 210वां स्पेसवॉक था। नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री परिक्रमा करती हुई लैबरेटरी की असेंबली और रखरखाव में सहायता के लिए स्टेशन के बाहर कुल 54 दिन, 16 घंटे और 40 मिनट बिता चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News