अटल, जेटली व सुषमा की मौत के बाद अब PM मोदी का नंबर: ब्रिटिश सांसद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 02:43 PM (IST)

लंदन: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्‍य नियुक्‍त किए गए पहले मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने एक विवादित ट्वीट किया है। 

PunjabKesari

उन्‍होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्‍तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की एक साल के अंदर मौत हो गई। उन्‍होंने कहा कि अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है। विवादित ट्वीट करने के बाद नजीर अहमद यूजर्स के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। 66 साल के जेटली पिछले काफी समय से बीमार थे और उन्हें 9 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। जेटली के निधन पर बीजेपी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। अपनी खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News