लाइव शो में कर दी हत्या !

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 11:56 AM (IST)

टोक्योः हत्या के आरोप में पकड़े गए 17 साल के यामागुची ने घटना से 3  हफ्ते से भी कम समय में किशोर जेल की अपनी सेल की दीवार पर टूथपेस्ट में पानी मिलाकर लिखा- 'सात जन्मों तक मैं अपनी जान देश पर कुर्बान कर दूंगा, जापान के सम्राट जिंदाबाद"। इसके बाद चादर की मदद से सेल में ही यामागुची ने फांसी लगा ली।

ओटोया यामागुची उस समूह का सदस्य था, जो पश्चिमी संस्कृति का घोर आलोचक था और देश में जापानी परम्पराओं और संस्कृति को पुनर्जीवित करना चाहता था।खुदकुशी से कुछ दिन पहले 12 अक्टूबर 1960 को ओटोया यामागुची ने एक लाइव टीवी शो में जापान सोशलिस्ट पार्टी के नेता इनेजीरो असानुमा की हत्या कर दी थी।

असानुमा का झुकाव चीन की ओर था और ओटोया उनके विचारों से सहमत नहीं था। लाइव शो में ओटोया तलवार लेकर पहुंचा और असानुमा के पेट पर पहला वार किया। दूसरे वार के लिए जैसे ही उसने तलवार बाहर खींची, लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। हालांकि असानुमा पहले ही हमले को झेल नहीं सके। इस पूरी घटना का 22 सेकंड का वीडियो भी बन गया, जो बाद में दुनियाभर में चर्चित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News