स्कूल में चल रही थी नमाज, भरभराकर ढह गई इमारत, अब तक 40 छात्रों की मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:06 AM (IST)

सिदोअर्जोः इंडोनेशिया के एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना कक्ष के ढह जाने के बाद लापता छात्रों की तलाश कर रहे बचावकर्मियों ने सप्ताहांत में दो दर्जन से अधिक शव बरामद किए, जिससे मृतकों की संख्या 40 हो गई।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के अनुसार, बचावकर्मियों को केवल सप्ताहांत में 26 शव मिले। इंडोनेशिया के जावा द्वीप के पूर्वी हिस्से में सिदोअर्जो में स्थित सौ साल पुराने अल खोजिनी स्कूल में 30 सितंबर को एक इमारत ढह गई और सैकड़ों छात्र उसके नीचे दब गए जिनमें से अधिकतर बच्चे 12 से 19 वर्ष आयु के थे।
अधिकारियों ने बताया कि केवल एक छात्र सुरक्षित बच गया, जबकि 95 अन्य को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस दुर्घटना में आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और रविवार को भी अस्पताल में इलाजरत रहें।
टेन्थ नवम्बर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निर्माण विशेषज्ञ मुदजी इरमावन ने कहा, "तीसरी मंजिल के निर्माण के लिए कंक्रीट डालते समय निर्माण कार्य भार सहन नहीं कर सका क्योंकि यह मानकों के अनुरूप नहीं था।" सिदोअर्जो जिला प्रमुख सुबांडी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले आवश्यक अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया था। इस दुर्घटना के बाद से स्कूल अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।