अमरीका में 5 साल के मुस्लिम छात्र का शिक्षक ने किया एेसा हाल

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 12:33 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सिलसिलेवार हुई नस्लीय घटनाओं में एक ताजा मामले में एक महिला शिक्षक ने 5 वर्षीय एक बच्चे को कथित तौर पर गर्दन पकड़कर उठा लिया और उसका गला दबाने लगी। देश के सबसे बड़े मुस्लिम मानवाधिकार समूह कौंसिल ऑन अमरीकन इस्लामिक रिलेशन(सीएआईआर) ने घटना की जांच का आह्वान किया है।


उत्तर कैरोलीना में शारलोट मैकेनबर्ग एलीमेंट्री स्कूल में केजी के मुस्लिम छात्र पर महिला शिक्षक ने हमला किया।शारलोट ऑब्जरवर के मुताबिक सीएआईआर के मुताबिक नार्थ शारलोट में डेविड कॉक्स रोड एलीमेंटरी स्कूल में घटना की शुरुआत स्कूली वर्ष शुरू होने पर हुई लेकिन हालिया घटना पिछले सप्ताह हुई।संगठन के वकील माहा सैयद ने बताया कि शारलोट-मैकेनबर्ग बोर्ड ऑफ एडुकेशन को लिखा,‘स्कूली वर्ष के पहले 2 महीने में (मुस्लिम छात्र) को सहपाठियों के साथ शिक्षकों ने भी डराया धमकाया।’ सैयद ने लिखा है कि शिक्षक उसे सहपाठियों से अलग कर भारी वजन ढोने को कहते।पीछे में जो बैग लटकाने दिया जाता उसमें भारी किताब और हेडफोन होते जिससे कुछ दिनों बाद (छात्र को) कमर में दर्द होने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News