अमरीका में  मुस्लिम लड़की का हटाया हिजाब,  आतंकी कह चाकू से धमकाया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 07:03 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में  नफरत आधारित अपराधों एवं हिजाब पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाने की घटनाओं में वृद्धि  हुई है। यहां 13 साल की एक मुस्लिम लड़की को एक व्यक्ति ने आतंकवादी कहा , उसका हिजाब हटा दिया एवं उसे चाकू से डराया- धमकाया।

वाशिंगटन पोस्ट  के अनुसार पुलिस नफरत पर आधारित अपराध के रुप में इसकी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि उसे उसकी धार्मिक वेश – भूषा को लेकर निशाना बनाया गया।  पुलिस ने अनुसार वर्जीनिया प्रांत के वुडब्रिज में 6 अप्रैल को लड़की कहीं जा रही थी तब एक अजनबी उसके पास आया और उसने उसे गालियां दी तथा उसका हाथ पकड़ लिया।

उसने उसका हाथ मरोड़ने की कोशिश की तथा उसके हाथों पर चाकू रख दिया। उसने उसे आतंकवादी कहा। जब लड़की ने चिल्लाने की कोशिश की तब उसने उसका स्कार्फ हटाकर हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया। इसी बीच कोई मोटरसाइकिल सवार आया और उसे देख हमलावर वहां से भाग गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News