मुशर्रफ ने APML प्रमुख पद से इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 04:57 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने आज आल इंडिया मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा उच्चतम न्यायालय द्वारा उन पर 25 जुलाई को प्रस्तावित चुनावों को लडऩे से रोक लगाने के बाद दिया।  मुशर्रफ (74) ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को एपीएमएल के प्रमुख के रूप में इस्तीफा भेजा।

मुशर्रफ ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने दुबई में मौजूद पूर्व तानाशाह के अदालत के सामने पेश होने में नाकाम रहने के बाद मुशर्रफ को नामांकन पत्र सौंपने की अनुमति की अंतरिम राहत वापस ले ली थी। प्रधान न्यायाधीश से कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी मुशर्रफ अदालत के सामने पेश नहीं हुये थे जिसके कारण उनका सशर्त नामांकन रद्द कर दिया गया था।

पार्टी के महासचिव रहे मुहम्मद अमजद को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है। अब वह पार्टी के सभी मामलों के प्रभारी होंगे और 25 जुलाई को प्रस्तावित आम चुनावों में एपीएमएल की भूमिका पर फैसला करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News