न गाड़ियों का शोर न लोगों की भीड़... ये है वादियों में बसा बेहद खूबसूरत गांव
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत वादियों में एक छोटा-सा गांव बसा है, जिसका नाम मुर्रेन है। यह गांव अपनी शांति, सुंदरता और खासियतों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां न तो गाड़ियों का शोर सुनाई देता है और न ही शहरों जैसी भीड़भाड़ होती है। यह गांव पूरी तरह से कार-फ्री है और यहां पहुंचने का रास्ता भी उतना ही खास और रोमांच से भरा है।
केबल कार से रोमांचक सफर
मुर्रेन तक पहुंचने के लिए एक खास रास्ते से गुजरना होता है। सबसे पहले ट्रेन से आपको लॉटरब्रुनेन जाना होता है। वहां से फ्युनिक्युलर (एक प्रकार की चढ़ाई वाली ट्रेन) के जरिए ऊंचाई तक पहुंचा जाता है। इसके बाद कांच की दीवारों वाली केबल कार में बैठकर 775 मीटर की खड़ी चढ़ाई केवल 4 मिनट में तय की जाती है। इस सफर में रास्ते के दोनों ओर बर्फ से ढके पेड़, लकड़ी के सुंदर घर और ऊंची पहाड़ियां दिखाई देती हैं, जो किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लगते।
एक शांत और आत्मनिर्भर गांव
मुर्रेन का इतिहास करीब 13वीं सदी से जुड़ा हुआ है। यह गांव आज भी अपनी परंपराओं और सादगी को संजोए हुए है। यहां सड़कें नहीं हैं, इसलिए न कोई गाड़ी चलती है और न ही ट्रैफिक की कोई आवाज़ सुनाई देती है। लोग एक-दूसरे को जानते हैं, मदद करते हैं और ज़रूरत की लगभग सभी चीज़ें गांव में ही मिल जाती हैं। हालांकि डॉक्टर या नाई जैसी सेवाओं के लिए लोगों को घाटी में नीचे जाना पड़ता है।
खेलों और रोमांच का केंद्र
मुर्रेन का नाम छोटा है, लेकिन यह जगह एक बड़ा विंटर स्पोर्ट्स हब है। 1920 के दशक में ब्रिटिश पर्यटकों ने यहां स्कीइंग की शुरुआत की थी। आज भी यहां हर साल इंटरनेशनल स्तर की इंफर्नो स्की रेस होती है। सर्दियों में यह स्की करने वालों का पसंदीदा स्थान होता है, जबकि गर्मियों में लोग यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग और नेचर वॉक के लिए आते हैं। यहां बहते झरने, रंग-बिरंगे फूलों से ढकी ढलानें और चरती हुई भेड़ें हर कोने में मिलती हैं।
फिल्मों जैसा अनुभव
मुर्रेन में घूमना किसी फिल्मी सफर से कम नहीं लगता। यहां आने वाले पर्यटक लकड़ी की स्लेज लेकर 3 किलोमीटर लंबी बॉब चेज स्लोप पर फिसलते हैं, जिसे मशहूर जेम्स बॉन्ड फिल्म "On Her Majesty’s Secret Service" (1969) में दिखाया गया था। साथ ही यहां के होटलों की बालकनी से बर्फ से ढकी Eiger, Mönch और Jungfrau पर्वत चोटियों का दृश्य मन मोह लेता है।