UN में पाकिस्तान को नहीं मिला भाव तो इमरान ने मलीहा लोधी पर गिराई गाज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 08:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी की जगह अब मुनीर अकरम लेंगे। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसका ऐलान कर दिया। यूएन में अब पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम होंगे। मुनीर अकरम इससे पहले भी इस पद पर 2002 से 2008 के बीच रह चुके हैं। वे न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में तैनात रहेंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई नियुक्तियां की हैं। राजदूत मुनीर अकरम के अलावा कई नई नियुक्तियों की भी घोषणा की गई है। संयुक्त राष्ट्र में वर्तमान महानिदेशक खलील अहमद हाशमी को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तीन नए राजदूतों की भी नियुक्ति की है। मोहम्मद एजाज को हंगरी का राजदूत बनाया गया है। सैयद सज्जाद हैदर को कुवैत का राजदूत बनाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News