PAK समर्थित हक्कानी के खिलाफ मुल्ला बरादर का विद्रोह, अमेरिका को फोन कर कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 10:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तालिबान में फूट की खबरों के बीच ऐसी खबर है कि अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला गनी बरादर ने अमरीका से संवाद किया है। सूत्रों के अनुसार मुल्ला बरादर ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन से कहा कि ऐसी स्थिति में, जब पाकिस्तान समर्थित हक्कानी गुट अफगानिस्तान के साथ-साथ तालिबान सरकार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, दोहा चार्टर का कार्यान्वयन असंभव है। सूत्रों ने पहले दिन में नैटवर्क को सूचित किया था कि मुल्ला गनी बरादर ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हक्कानी के सदस्यों को सरकार में शामिल करने के खिलाफ विद्र्रोह कर दिया है।

 

विद्रोह के हिस्से के रूप में मुल्ला बरादर उन बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं जिनमें देश के आंतरिक मंत्री और शरणार्थी मंत्री खलील उर-रहमान हक्कानी सिराजुद्दीन हक्कानी शामिल हो रहे हैं। पिछले हफ्ते मुल्ला बरादार और हक्कानी के बीच कहासुनी भी हुई थी। वहीं पिछले हफ्ते बरादर और खलील उर-रहमान हक्कानी में कड़े शब्दों का आदान-प्रदान हुआ था। विवाद के बाद बरादर ने काबुल छोड़ दिया था और कंधार चला गया था। विवाद इस बात से उपजा कि अफगानिस्तान में जीत का श्रेय तालिबान में से किसे लेना चाहिए। बरादर मानता है कि उसके जैसे लोगों की कूटनीति के कारण जीत मिली जबकि हक्कानी का कहना है कि यह जीत लड़ाई के माध्यम से हासिल की गई।

 

अखुंदजादा कहां है? 
तालिबान के सर्वोच्च कमांडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा को लेकर अटकलें बनी हुई हैं, जिसे कभी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News