बैंकाक में मोटर बोट में विस्फोट , 50 घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2016 - 11:36 AM (IST)

बैंकाक:शहर की व्यस्त नहरों में से एक में आज भीड़भाड़ वाले समय में एक मोटर बोट के इंजन में विस्फोट होने से कम से कम 50 लोग घायल हो गए । शहर के बाहरी पूर्वी हिस्से में वाट थेपलीला पीयर के समीप मोटर बोट यात्रियों को लेकर जा रही थी कि अचानक उसके इंजन में विस्फोट हो गया । विस्फोट से कई यात्री नहर में जा गिरे । यह मोटर बोट सीन साइब नहर से जा रही थी जो शहर के मध्य से गुजरती है और इसे मुख्य चाआे प्राया नदी से जोड़ती है ।

स्थानीय पुलिस कमांडर सरायुथ जुन्नावत के अनुसार, समझा जाता है कि ईंधन के रिसाव की वजह से विस्फोट हुआ । विस्फोट की तीव्रता और अन्य ब्यौरे अभी नहीं मिल पाए हैं । लेकिन कम से कम दो यात्रियों के बुरी तरह घायल होने की खबर है । कभी ‘‘पूर्व का वेनिस’’ कहलाने वाले बैंकाक शहर में मोटर बोट परिवहन का पसंदीदा साधन हैं क्योंकि शहर में कई नहरें हैं और सड़कों में यातायात अवरूद्ध होने की समस्या से बचने के लिए कई लोग नौकाओं से जाना पसंद करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News