संघर्षविराम टूटते ही इजरायली बमबारी से दहला गाजा, 90 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:16 PM (IST)

International Desk: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 48 घंटों के दौरान इजरायली हवाई हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए हैं। इन हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना इजराइल द्वारा गाजा पर हमलों को तेज़ करने के दौरान हुई है, और संयुक्त राष्ट्र ने इस बात को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है कि इजरायली रक्षा बल (IDF) ने गाजा में आवश्यक खाद्य और चिकित्सा सहायता की आवाजाही को रोक दिया है, जिससे वहाँ मानवीय संकट और भी गहरा गया है।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान का आखिरी अल्टीमेटम: Deputy PM डार ने काबुल में अफगानों के लिए सख्त फैसले का किया ऐलान
पिछले महीने इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम समाप्त हो गया था, जिसके बाद इजरायल ने फिर से गाजा पर बमबारी तेज़ कर दी। इजरायली सेना ने गाजा के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लिया है और यह क्षेत्र में संघर्ष को और बढ़ा दिया है। इस दौरान सैकड़ों लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। इजरायल की इस बमबारी का उद्देश्य हमास को इस शर्त पर सहमति बनाने के लिए दबाव डालना था कि वे समझौते में कुछ बदलाव स्वीकार करें। गुरुवार की सुबह इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए। इनमें एक परिवार के 10 सदस्य और एक फोटो पत्रकार शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में कान फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ेंः- काला सचः युवती एक साल तक सगे भाई से बनाती रही शारीरिक संबंध ! फिर एक मैसेज ने उड़ा दिए होश
यह हमला इजरायली सेना द्वारा गाजा शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया, जहां नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलों का निशाना नागरिक इलाके थे, न कि केवल आतंकी ठिकाने। गाजा में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। अस्पतालों में बुरी तरह से घायल लोग इलाज के लिए आ रहे हैं, लेकिन संसाधनों की भारी कमी है। चिकित्सा सेवाओं में दबाव बढ़ने के कारण, अस्पतालों को अपनी कार्यक्षमता सीमित करनी पड़ी है। खाद्य और चिकित्सा सहायता की कमी ने स्थिति और भी बिगाड़ दी है। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस हिंसा को रोकने की अपील की है और गाजा में आवश्यक सहायता भेजने की मांग की है, लेकिन फिलहाल स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हो पाया है।