ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 02:44 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 50584 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद यहां इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,03, 79,647 हो गई है।

शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस जान लेवा विषाणु से यहां 143 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां पर कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की 1, 45, 424 हो गई है। ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं स्कॉटलैंड में 29 और वालेस में एक मामले की पुष्टि हुई है। 

इस बीच ब्रिटेन के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस से प्रभावित वैसे लोग हुए हैं, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम दो खुराकें ली हैं। अधिकारियों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के 22 मामलों में 12 मरीज ऐसे हैं, जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News